मुंबई, 21 फरवरी 2025
भारत के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ऑफिशियली तलाक हो गया है। दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की आखिरी प्रोसेस पूरी की। उन्होंने जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने तलाक लेने की वजह भी बताई। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की आखिरी सुनवाई हुई। जज ने उन्हें काउंसलर के पास भेजा था, जो 45 मिनट तक चला। सेशन खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल किए।
दोनों ने सहमति से लिया तलाक :
वकील ने कहा कि जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से सवाल किया, तो दोनों ने बताया कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। इसके अलावा, दोनों ने जज को यह भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं।
आखिर क्या रही तलाक की वजह :
जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से उनके अलग होने का कारण पूछा, तो दोनों ने कहा कि उनकी कम्पैटिबिलिटी ठीक नहीं है, इसलिए वे तलाक लेना चाहते हैं। सवाल-जवाब के बाद जज ने फैसला सुनाया कि अब वे पति-पत्नी नहीं रहे। आपको बता दें कि 4 साल पहले युजवेंद्र और धनश्री ने लव मैरिज की थी।