अमेठी,21 फरवरी 2025:
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को जनविरोधी बताते हुए अनोखे अंदाज में विरोध जताया। सपा कार्यकर्ताओं ने झुनझुना बजाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यह बजट छात्र, नौजवान और किसान विरोधी है, जिससे आम आदमी को सिर्फ झुनझुना ही मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया है और बजट केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के मामले में प्रदेश पिछड़ता जा रहा है। इस दौरान हिमांशु प्रजापति, कन्हैया लाल, राजाराम, सूरज सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।