लखीमपुर खीरी, 22 फरवरी 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। यह संयंत्र बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा 2850 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा, जो जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन करेगा। इससे पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

”कुंभी में हो रहा निवेश का महाकुंभ”
मुख्यमंत्री ने कहा, “कुंभी में निवेश का महाकुंभ हो रहा है। यह संयंत्र अपनी तरह का पहला और अनूठा निवेश है, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा।” उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड और लखीमपुर खीरी के लोगों को इस ऐतिहासिक निवेश के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ को देखकर उत्साह जताया और इसे “निवेश के महाकुंभ” की संज्ञा दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें 11 बजे पहुंचना था, लेकिन जनता के उत्साह को देखते हुए वे दो घंटे पहले ही 9 बजे पहुंच गए।
शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास, 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
कुंभी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 1620 करोड़ रुपये की लागत वाली 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “इन परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी और नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।” इस आयोजन के बाद मुख्यमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए, जहां महाकुंभ में उनकी भागीदारी निर्धारित है।