बलिया,11 जनवरी 2025
बलिया में बसपा के पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत तीन लोगों के खिलाफ विधायक निधि के गबन का मामला सामने आया है। आरोप है कि 2001-2002 के दौरान, राजभर ने 40 प्रतिशत कमीशन लेकर विधायक निधि के तहत धनराशि जारी की थी, जबकि बगैर निर्माण कार्य कराए ही भुगतान किया गया। इसमें सरस्वती विद्यामंदिर नगरा के नाम पर पांच लाख रुपये का भुगतान और अन्य शिक्षण संस्थानों के नाम पर करोड़ों रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है। इस पर सिविल जज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
शिकायतकर्ता विजय नारायण सिंह गोपाल ने नगरा पुलिस को पहले शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने सिविल कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, अजय कुमार सिंह और मनोज पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पूर्व विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सभी काम उचित तरीके से कराए गए थे और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।