लखीमपुरी खीरी,11 जनवरी 2025
लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में रामचंद्र मौर्य की मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पल्लवी पटेल ने सीओ से कहा कि अगर वह उनका कॉलर पकड़ लें तो क्या कार्रवाई होगी, साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अभी तक उस बदतमीज अफसर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस दौरान एक वायरल वीडियो में सीओ पी. पी. सिंह का व्यवहार भी विवादों में आ गया, जिसमें वह परिजनों को धमकाते हुए दिखे।
पल्लवी पटेल ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसपी से फोन पर बात की और जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक कलक्ट्रेट में धरने की चेतावनी दी। इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा की आलोचना कर रहे हैं, जबकि परिजन शव के अंतिम संस्कार की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।