
लखीमपुर खीरी, 23 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीती रात थाना मितौली क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं ड्राइवर की हालत गम्भीर है। अज्ञात वाहन द्वारा मारी गई ठोकर इतनी तेज थी कि कार उछल कर दूर जा गिरी।
टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला
मितौली थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग साढ़े दस बजे एक कार कस्बे की ओर आ रही थी। इसी दौरान मितौली चौराहे पर ही लखीमपुर की ओर जा रहे किसी वाहन ने कार में तेज ठोकर मार दी। ये ठोकर इतनी तेज थी कि कार उछल कर दूर मोहमदी रोड पर जा गिरी। आसपास लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त कार से लोगों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चालक की हालत गम्भीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर
घायलों को नजदीक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने ककलापुर क्षेत्र निवासी विपिन, गोला क्षेत्र की भारत भूषण कालोनी में रहने वाले नवनीत वर्मा और सिसवां कला निवासी पंकज को मृत घोषित कर दिया। घायल चालक की हालत गम्भीर देख उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की भी तलाश कर रही है।






