अशरफ अंसारी
इटावा, 24 फरवरी 2025:
इटावा में रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ में 15,000 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा किया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि न तो ट्रेनों और बसों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं हैं, न ही ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है। सफाई व्यवस्था का भी अभाव है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि 15,000 करोड़ रुपए के खर्च की जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें बड़े घोटाले की आशंका है।
‘भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को छुपा रही सरकार’
अखिलेश ने महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मरने वालों की संख्या कम करके बताई है, जबकि असल संख्या इससे कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार सही आंकड़ों को छिपा रही है और पीड़ित परिवारों को कोई सहायता नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, “भाजपा डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती है, लेकिन असल में यह डबल ब्लंडर की सरकार है।”
ईवीएम पर फिर सवाल, बैलट पेपर से चुनाव की मांग
अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती आई है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने दावा किया कि अब अमेरिका और कई वैज्ञानिक भी ईवीएम में हेरफेर की संभावना को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।
भाजपा पर धर्म की राजनीति और भ्रष्टाचार के आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में भी कुंभ हुआ था और सभी व्यवस्थाएं सही थीं, लेकिन इस बार की सरकार में केवल एक व्यवस्था है।