Uttar Pradesh

लखीमपुर में बाघों पर आई शामत, पिटाई से बाघिन की मौत के बाद दुर्घटना में बाघ ने दम तोड़ा

लखीमपुर खीरी, 26 फरवरी 2025:

लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार की सुबह किशनपुर वन क्षेत्र में हाईवे पार कर रहे बाघ की कार की ठोकर लगने से मौत हो गई। ठोकर इतनी तेज थी कि बाघ उछलकर दूर जा गिरा और दम तोड़ बैठा। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चेकिंग के दौरान कार को कब्जे में लिया गया है।
बता दें कि अभी पलिया क्षेत्र में ही गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर एक बाघिन की जान ले ली थी। इसके बाद अब ये हादसा हो गया।

हाईवे पार कर रहा था बाघ, ठोकर मारने के बाद भागा कार चालक

दुर्घटना सुबह लगभग दस बजे हुई। यहां किशनपुर वन क्षेत्र से भीरा-पलिया हाईवे गुजरा है। बाघ इसी हाईवे को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में गुजर रही कार ने उसे ठोकर मार दी। बाघ उछल कर जंगल की ही तरफ लगभग 50 मीटर दूर जा गिरा। बाद में उसे मृत अवस्था मे वहीं पाया गया। इधर ठोकर मारने के बाद भाग रही कार को वन क्षेत्र में आगे लगे बैरियर पर रोका गया

चेकिंग में रोकी गई कार पर मिले बाघ के बाल तो हुआ खुलासा

सुरक्षाकर्मियों ने कार पर दुर्घटना के निशान व बाघ के बाल चिपके देखे। इसके बाद चालक से पूछताछ की गई तो बाघ को टक्कर मारने की जानकारी मिली। चालक के बताए स्थान पर अनुमान के आधार पर खोजबीन की गई तो बाघ मृत हालत में मिल गया। हरियाणा में पंजीकृत कार के चालक के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button