
महाकुंभ नगर, 26 फरवरी 2025:
यूपी के महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारी ने चाकू से खुद का गला रेत लिया। उसे नाजुक हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। आत्महत्या की कोशिश की वजह पता नहीं चल सकी है।
भाई ने कहा-दिमागी हालत ठीक नहीं
बांदा जिले के नरैनी करतल निवासी फूलचंद जनवरी माह में ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। बुधवार को फूलचंद सेक्टर-21बी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच संगम लोअर 33 नंबर घाट पर बने एक वॉशरूम में गया और अपना गला रेत लिया। कुछ लोगों ने उसे खून से लथपथ देखा तो फौरन उसे अस्पताल भेजवाया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। भाई गोरेलाल ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नही है। आत्महत्या की कोशिश की वजह के बारे में वो कुछ नहीं बता सका।






