संतोष देव गिरी
मिर्ज़ापुर,1 जनवरी 2025:
मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित ककोरे नाथ शिव मंदिर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस मंदिर में पिछले कुछ समय में चोरी की यह दूसरी घटना है, जो भक्तों और ग्रामीणों के बीच गहरी चिंता का कारण बन गई है।
मंदिर का इतिहास काफी पुराना है और यहां हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मंगलवार-बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के पुजारी को मारपीट कर पीतल के घंटे, जलहरी, मंजीरा, पुजारी का मोबाइल और ₹2500 नगदी चोरी कर ली। घटना के बाद चोरों ने अपने चोरी में इस्तेमाल किए गए आरी प्रेम और ब्लेड को मंदिर में ही छोड़ दिया, जिससे यह साफ हुआ कि चोर जल्दबाजी में भागे थे।
गांव के नागेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों ने मंदिर के पुजारी से मारपीट कर बड़ी मात्रा में सामान चुराया। सुबह होते ही चोरी की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे मौके पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है, इसके पहले चील्ह थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई थी। इसके बाद अब पुलिस पर उंगलियां उठ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस लगातार गश्त की बात करती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले का खुलासा करती है या यह भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।