मां और बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो, बोला… जो किया मजबूरी में किया, मेरी जमीन पर मंदिर बना देना

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 1 जनवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी मोहम्मद अरशद का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में आरोपी ने हत्या करने की बात कुबूल करने के साथ घटना की वजह के बारे में बताया है। आरोपी ने कहा कि उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते पिता के साथ मिलकर मां और बहनों का कत्ल किया। उसने खुद को प्रताड़ित करने वालों के नामों का भी खुलासा किया है। अपनी जमीन पर मंदिर बनवाए जाने की गुजारिश की। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

बोला… मोहल्ले के लोग छीनना चाहते थे मकान

मां-बहनों की हत्या के बाद मंगलवार रात होटल के कमरे में मोबाइल से बनाए गए वीडियो में आरोपी अरशद ने कहा कि मोहल्ले के कुछ लोग उसके मकान को छीनना चाहते थे। इसके लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आधा प्लाट ले लिया। इसके साथ दबाव बना रहे थे कि उसका परिवार आगरा का घर छोड़कर चला जाए।

इसलिए पिता के साथ मिलकर कीं हत्याएं

अरशद ने वीडियो में कहा कि उसने पुलिस से मदद मांगी।नेताओं के पास भी गया लेकिन इंसाफ नहीं मिल सका। कहा कि इसलिए उसने पिता के साथ मिलकर अपनी मां व बहनों की हत्या की है।

परेशान होकर करना चाहता था धर्म परिवर्तन

वीडियो में अरशद ने कहा है कि बस्ती (मोहल्ले) वालों से परेशान होकर कई दिन से हम ठंड में भटक रहे हैं। परेशान होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। अपनी जमीन मंदिर के नाम पर करना चाहते थे। वीडियो में उसने पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि इन (परेशान करने वाले) जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। उसने आगे कहा… आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। ये लोग गैर कानूनी काम करते हैं।

आरोपियों के नाम गिनाए, कहा… लड़कियों को बेचते हैं

आरोपी ने अपने वीडियो कुबूलनामे में घटना के जिम्मेदारों के रूप में रानू, आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम, अहमद, आरिफ आदि के नाम भी लिए हैं । इन लोगों पर लड़कियों को बेचने का भी आरोप लगाया। लड़कियों को हैदराबाद ले जाने की बात कही। हैं। कहा… ये लोग हमें जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेचने की साजिश रच रहे थे। हम ये नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन बहनों को अपने हाथ से मार दिया। यह गुजारिश है कि मेरी जमीन पर मंदिर बनवा दिया जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *