अशरफ अंसारी
इटावा, 1 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ तक लोगों को पहुंचाने और लाने के लिए इटावा रोडवेज डिपो ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाकुंभ मेले के द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक इटावा डिपो की बसों का संचालन किया जाएगा। इससे मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचने में काफी सुविधा होगी।
बसों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक सिंह ने बताया कि इटावा डिपो की बसें तकनीकी रूप से पूरी तरह से फिट हैं। महाकुंभ जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बसों को चलाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बसों की पार्किंग के लिए नेहरू पार्क कॉलेज में विशेष स्थान निर्धारित किया गया है। वहां से यात्रियों को बस पकड़ने में सुविधा होगी।
विशेष स्टाफ की हुई तैनाती
महाकुंभ के दौरान बसों के बेहतर संचालन के लिए इटावा डिपो से विशेष स्टाफ लगाने के साथ जरूरी संसाधनों का इंतजाम किया गया है। दो फोरमैन पहले से ही तैनात हैं। छह तकनीकी विशेषज्ञ, एक केंद्र प्रभारी, तीन बुकिंग क्लर्क तथा एक कार्यालय सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।