संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 27 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद में चील्ह थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते नजर आए। टीम उन्हें घसीटते हुए ले गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक पीड़ित से मांगी थी 30 हजार की रिश्वत
जानकारी के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति से थाना प्रभारी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी। इसकी शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। गुरुवार को चील्ह थाने के पास दोपहर बाद तीन बजे निरीक्षक शिव शंकर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम उन्हें घसीटते हुए अपने कार्यालय ले गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि थानेदार द्वारा एक मामले में पीड़ित से घूस की मांग की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दो दिन पहले पकड़ा गया था जिगना थाने का दरोगा
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही जिगना थाने के एक दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा जिगना थाने के एक अन्य दरोगा को एसपी सोमेंद्र बर्मा ने निलंबित कर दिया था।