मथुरा, 28 फरवरी 2025:
यूपी के मथुरा जिले में शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के मुखिया व सांसद चद्रशेखर आजाद के काफिले पर दो बार पथराव किया गया। घटना में एक कार्यकर्ता के साथ कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए है। फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की बात कही गई है।

अनुसूचित जाति के परिवार से मिलने जा रहे थे गांव
शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चन्द्रशेखर आजाद मथुरा के सुरीर गांव में एक अनुसूचित जाति के परिवार से मिलने आए थे। इससे पहले वो गांव में परिवार से मिलते रास्ते मे परसोती गढ़ी इलाके में कुछ लोगों ने उनके वाहनों के काफिले पर पथराव कर दिया। सूचना पाकर तमाम कार्यकर्ता व पुलिस भी पहुंच गई। सड़क पर हंगामे वाले हालात में किसी तरह उनका काफिला पुलिस के साथ ही आगे बढ़ा और परिवार से मुलाकात की।
लौटते समय फिर हुआ हमला, पार्टी ने पुलिस पर उठाए सवाल
मामला यहीं शांत नहीं हुआ वापसी के समय एक बार फिर रास्ते मे पथराव कर दिया गया। अब बवाल इस बात पर खड़ा हो गया कि पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बरती इसलिए ऐसा हुआ। पथराव में एक कार्यकर्ता और कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम प्रकाश ने आरोप लगाया कि गांव जाते समय जब पथराव हुआ तभी पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन सुरक्षा में लापरवाही बरती गई।