अयोध्या, 2 मार्च 2025:
महाकुंभ के बाद रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी आने से अब रामलला के दर्शन सुगम हो गए हैं। शनिवार को श्रद्धालुओं को मात्र एक घंटे के भीतर रामलला के दर्शन हो गए, जबकि इससे पहले दर्शन में तीन से चार घंटे का समय लग रहा था।
50-60 मिनट में होने लगे दर्शन

महाशिवरात्रि के बाद प्रतिदिन औसतन दो से ढाई लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। अब श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के लिए पहले की तुलना में कम दूरी तय करनी पड़ रही है। पहले चार से पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह दूरी घटकर 500 मीटर से एक किलोमीटर रह गई है। शनिवार को हर श्रद्धालु को 50-60 मिनट में दर्शन प्राप्त हो गए।
प्रभावी हुई चेकिंग, बैग और मोबाइल बिना प्रवेश
पिछले दिनों भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं की चेकिंग भी प्रभावित हुई और वे अपने मोबाइल व अन्य सामान के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने लगे थे। शनिवार से स्थिति सामान्य होते ही चेकिंग व्यवस्था को फिर से प्रभावी बना दिया गया है। अब श्रद्धालु बिना बैग और मोबाइल के ही राममंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को फिर मिलने लगा प्रसाद
रामलला के दरबार में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए बसंत पंचमी से प्रसाद वितरण पर रोक लगा दी गई थी। अब व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने के बाद श्रद्धालुओं को एक बार फिर प्रसाद का पैकेट वितरित किया जा रहा है।