मयंक चावला
आगरा, 6 मार्च 2025:
यूपी के आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के अर्जुनपुरा में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के रहने वाले विष्णु पुत्र देवेंद्र अपने एक वर्षीय पुत्र अंशु और अन्य परिजनों के साथ राजस्थान के मरैना गांव में त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनका टेंपो अर्जुनपुरा के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।