
लखनऊ, 10 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में सोमवार को आयोजित ‘3 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के तहत सोलर संवाद और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
सीएम योगी ने ऐलान किया कि लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही एआई डेटा सेंटर का उद्घाटन इस साल जुलाई में किया जाएगा।

1,200 करोड़ रुपये का कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
समाज के हर वर्ग के विकास पर जोर
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जातिवादी राजनीति करने वालों के लिए
महाकुंभ-2025 सबसे बड़ा सबक साबित हुआ। इस आयोजन में मंत्री सुरेश खन्ना, दयाशंकर सिंह, सरोजनीनगर के विधायक राजेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।






