लखनऊ, 11 मार्च 2025:
होली के अवसर पर 14 मार्च को लखनऊ मेट्रो का संचालन विशेष समय-सारणी के अनुसार किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार होली के दिन मेट्रो ट्रेनें दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक चलेंगी।
लखनऊ के दोनों टर्मिनल सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन का संचालन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद मेट्रो ट्रेनें सामान्य समयानुसार रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।