Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में होली का रंग: पुलिस और प्रशासन ने जमकर मनाया उत्सव

मथुरा,15 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश में होली के दूसरे दिन भी रंगों का उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के दिन पुलिसकर्मी जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त थे, वहीं अगले दिन उन्होंने अपने अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ रंगों में सराबोर होकर इस त्योहार का आनंद लिया। मथुरा में दाऊ के होरंगा उत्सव की जबरदस्त धूम रही, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अनोखी होली में श्रद्धालुओं पर जमकर अबीर-गुलाल बरसाया गया, और भक्त पूरे जोश के साथ नाचते-गाते नजर आए। सुबह से ही बलदेव में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, और पूरे माहौल में रंगों और फूलों की होली की खुशबू बिखर गई। श्रद्धालु सालभर इस उत्सव का इंतजार करते हैं, और जब यह दिन आता है तो वे पूरी श्रद्धा और आनंद के साथ इसमें भाग लेते हैं।

लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत भव्य होली समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, जेसीपी क्राइम बबलू कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी ने भी पूरे जोश के साथ होली खेली और रंगों में डूबे नजर आए। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने न केवल रंग-अबीर उड़ाए बल्कि होली के गीतों पर झूमते भी दिखे। कानपुर में भी जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर होली का जश्न मनाया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर रंग खेला और इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। होली के गानों पर डीएम और अन्य अधिकारी नाचते नजर आए, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। इस मौके पर परिजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।

बरेली पुलिस लाइन में भी होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर रंगों का आनंद लिया। एसएसपी और एसपी सिटी भी इस जश्न में पूरी तरह शामिल हुए और फिल्मी गानों पर झूमते नजर आए। साथी पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने रंग-अबीर उड़ाया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। प्रदेशभर से इस तरह की तस्वीरें सामने आईं, जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पारंपरिक अंदाज में रंगों के इस उत्सव का भरपूर आनंद उठा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button