NationalUttar Pradesh

खाकी की होली: पुलिस लाइनों में आज बरसा रंग, कप्तान, बड़े कप्तान से सिपाही तक हुए सराबोर

लखनऊ,15 मार्च 2025:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रमजान के जुमे और होली का पर्व शांतिपूर्वक निपटाने के बाद शनिवार को फुर्सत में जमकर होली खेली। पुलिस लाइन में साहब से लेकर सिपाही तक एकत्र हुए मिलजुल कर अबीर गुलाल संग होली गीतों के बीच खूब रंग उड़ाए।

होली व रमजान के जुमे की नमाज पर सफलता से निभाई जिम्मेदारी

ड्यूटी की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाकर पर्व के दिन की गई कड़ी मेहनत के बाद जिलों की पुलिस लाइन में शनिवार को उत्साह का सैलाब दिखाई पड़ा। आमतौर पर पुलिस दूसरे दिन ही होली खेलती है लेकिन इस दफा बात कुछ अलग ही थी। सीएम व आला अफसरों ने शांति व्यवस्था किसी भी हाल में कायम रखने को कहा था इसलिए जुमे की नमाज के समय भी गुजारिश कर थोड़ा आगे किया गया था। इसका असर भी दिखाई दिया। नमाज पढ़ने जा रहे रोजेदारों पर फूल बरसाए गए। संभल के सिरसी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने होली के जुलूस पर फूल बरसाए तो हिंदुओं ने भी उन पर फूल बरसाए।

गीतों पर झूमा पूरा महकमा, जमकर की मस्ती

पुलिस लाइन की ओर रुख करें तो महकमे ने हास्य विनोद कर चुटीले अंदाज को कायम रखा। बरेली में पूरा महकमा अपने मुखिया एसएसपी अनुराग आर्य के साथ आईजी साहब के बंगले पर पहुंच गया। यहां तानाशाही नहीं चलेगी और बहारों फूल बरसाओ कहकर उन्हें उत्सव का अनूठा आमंत्रण दिया। इसके बाद पंजाबी भोजपुरी और हिंदी के मशहूर गीतों पर रंग खेलकर जश्न मनाया। बाराबंकी में एसपी दिनेश सिंह पूरे विभाग के बीच पुलिस लाइन पहुंचे और जमकर रंग खेला। एएसपी सीओ सिपाही सभी ने उल्लास से होली मनाई। वहीं आगरा पुलिस ने पर्यटकों के साथ भी रंग खेला। ऐसा ही नजारा सुल्तानपुर में भी दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button