अशरफ अंसारी
इटावा,16 मार्च 2025:
यूपी के इटावा जिले की लॉयन सफारी के कुनबे में रविवार को और इजाफा हुआ है। सफारी पार्क की शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब यहां शेरो की संख्या18 पहुंच गई है।
तीनों शावकों को जन्म देने में लगा एक घण्टे का समय
इटावा सफारी पार्क में नीरजा नाम की शेरनी ने तीन शावको को जन्म देने का काम किया। बताते चलें कि शेरनी नीरजा की मेटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर के बीच कराई गई थी। इसके बाद अंदाजा लगाया गया था कि प्रसव मध्य मार्च तक हो सकता है। इसे लेकर लॉयन सफारी पार्क की टीम अलर्ट थी। अंदाजा सही निकला और शेरनी नीरजा ने होली के दो दिन बाद 16 मार्च को तीन शावकों को जन्म दिया। अफसरों के मुताबिक पहला शावक 2.15 बजे, दूसरा 40 मिनट बाद 2.55 पर और तीसरे शावक का जन्म 3.18 मिनट पर हो गया।
सफारी में शेरों की संख्या 18 हुई, सेहत पर नजरें जमाएं हैं एक्सपर्ट
शेरनी नीरजा व तीनों नवजात शावक स्वस्थ है। इससे पहले इस सफारी में दस शावक जन्म ले चुके हैं। अब यहां रहने वाले शेरों का कुनबा 18 सदस्यों का हो गया है। नए जन्मे शावकों की सीसी कैमरो से निगरानी की जा रही है। वहीं एक्सपर्ट गुजरात के डॉ सीएन भुवा, पशु चिकित्सक डॉ रोबिन सिंह यादव एवं डॉ शैलेन्द्र सिंह द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है।