
देहरादून, 17 मार्च 2025:
शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद डोईवाला के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन के आह्वान पर सैकड़ों व्यापारी चौक बाजार में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

डोईवाला बाजार बंद होने की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास में सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने संयम और सहयोग बनाए रखने की बात कही और इसके बाद ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ लोग पहाड़-मैदान की राजनीति को हवा दे रहे हैं, जो प्रदेश के हित में नहीं है। समाजवादी पार्टी नेता फुरकान कुरैशी ने भी सभी को भाईचारे और प्रेमभाव से रहने का संदेश दिया।

इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री सुबोध जिंदल, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, मनीष धीमान, प्रतीक अरोड़ा, कमल गोला, सोनी कुरैशी, विनय जिंदल, दीपक गोयल, अजय गुप्ता, मनीष नारंग, राकेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुनील सैनी, अजय सैनी, अनूप अग्रवाल, गोपाल शर्मा समेत तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।