इटावा, 17 मार्च 2025:
यूपी की इटावा पुलिस ने महिलाओं से चेन व पर्स छीनने में माहिर शातिर बदमाश डिम्पल यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश डिम्पल को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में एक गोली सरकारी वाहन के टायर में जा घुसी। डिम्पल से पूछताछ कर जेवरात खरीदने वाले सराफ को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
मुठभेड़ में फरार हुआ एक अन्य बदमाश
इटावा में थाना सैफई व एसओजी की टीम सहसारपुर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने असलहे से फायर कर दिया। इनकी गोली पुलिस वाहन के टायर में लगी। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
बदमाश से मिली जानकारी पर हत्थे चढ़ा सराफ सुमित
सैफई थाने के निरीक्षक राकेश शर्मा के मुताबिक हॉस्पिटल में घायल बदमाश ने पूछताछ में उसने अपना नाम डिम्पल यादव निवासी जसवंत नगर बताया। पुलिस के मुताबिक डिम्पल कई महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने के साथ ही पर्स भी छीन चुका है। उसने कई वारदातें स्वीकार की है। वो छीने गए जेवर एक सराफ को बेच देता था। पुलिस ने मोहनपुरा तिराहे के पास जसवंत नगर के ही रहने वाले सराफ सुमित वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। डिम्पल के पास बिना नम्बर की पल्सर बाइक, असलहा, सोने के कुंडल भी बरामद किए है।