
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 19 मार्च 2025:
वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज समेत देशभर के हजारों निवेशकों को घर का सपना दिखाकर अरबों रुपये की ठगी करने वाले शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम को वाराणसी की सीजेएम कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी इकाई ने राशिद के प्रयागराज स्थित करेली जीटीवी नगर के घर, सार्वजनिक स्थानों और कोर्ट के बाहर उसके भगोड़े होने का नोटिस चस्पा किया है।
संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
कोर्ट ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राशिद नसीम एक सप्ताह के भीतर पेश नहीं होता, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राशिद को 12 मामलों की जांच के दौरान फरार घोषित किया गया है।
सैकड़ों मुकदमे दर्ज, कई राज्यों में तलाश जारी
राशिद नसीम के खिलाफ वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज समेत विभिन्न शहरों में करीब 550 मुकदमे दर्ज हैं। अकेले वाराणसी के कैंट, सिगरा और रोहनियां थानों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि उसने लोगों को सस्ते प्लॉट और प्रॉपर्टी का लालच देकर निवेश कराया, फिर करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हो गया।
ईओडब्ल्यू ने की मुनादी
ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक महेश पांडेय ने वाराणसी के कैंट थाने में चल रही जांच के आधार पर कोर्ट के निर्देश पर मुनादी करवाई। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में राशिद नसीम की तलाश तेज कर दी गई है।






