लखीमपुर खीरी, 19 मार्च 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में मैलानी इलाके के राजामंडी गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खोदी गई खाई में गिरकर पांच बच्चे मिट्टी में दब गए। इस हादसे में 12 वर्षीय सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। सभी को मामूली चोटें आई हैं।

सड़क किनारे खोदी 10 फीट गहरी खाई
मैलानी से टेढ़वा पुल तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी खाई खोदी गई थी। मंगलवार शाम को राजामंडी गांव के कुछ बच्चे इसी इलाके में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से पांच बच्चे खाई में गिर गए और ऊपर से मिट्टी गिरने से वे सभी दब गए।
ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर बच्चों को निकाला
पास में खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक 12 वर्षीय सचिन की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
बिना पुलिस कार्रवाई के हुआ अंतिम संस्कार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के सचिन का अंतिम संस्कार कर दिया।