
लखनऊ, 20 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी में नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने के लिए बड़े बकाएदारों को रडार पर ले रखा है। इसके तहत गुरुवार को डिप्लोमा इंजीनियर संघ का भवन सील कर दिया है।
नगर निगम के रडार पर हैं बड़े बकाएदार, कई भवन हो चुके हैं सील
नगर निगम अभी तक मार्च माह में खेल निदेशालय, पर्यटन भवन सील करने के साथ ही कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज किया था। ये सभी बड़े बकाएदारों की लिस्ट में शामिल है। इन्हीं में से एक लोक निर्माण विभाग भी है।
नोटिसों का रिस्पांस न मिलने पर की कार्रवाई
नगर निगम के जोन एक क्षेत्र की टीम गुरुवार को लोनिवि के डिप्लोमा इंजीनियर संघ के भवन पर पहुंची। संघ पर 30 लाख से अधिक का हाउस टैक्स बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी रिस्पांस न मिलने पर टीम ने गेट पर सरकारी ताला जड़कर सील लगा दी। मौके पर टीम के साथ ही संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।






