नई दिल्ली, 20 मार्च 2025
गुरुवार को संसद में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर पहुंचे डीएमके के सांसदों के कारण कार्यवाही स्थगित हो गई। यह विवाद संसद में परिसीमन से संबंधित था, जिसमें लोकसभा की सीटों के पुनर्निर्धारण का मुद्दा उठाया जा रहा था। सांसदों ने इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में प्रवेश किया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद, संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद इसे स्थगित कर दिया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि वह हाउस के सभी फ्लोर लीडर्स से चर्चा करेंगे। इसके बाद, कार्यवाही को दोबारा स्थगित किया गया। इसी प्रकार, लोकसभा में भी डीएमके सांसदों की टी-शर्ट को लेकर हंगामा हुआ, जिस पर स्पीकर ने नाराजगी व्यक्त की और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इस विवाद के कारण राज्यसभा में न तो शून्य काल हुआ, न प्रश्न काल, और न ही गृह मंत्रालय के कामकाज पर होनी वाली चर्चा हो सकी। यह चर्चा बुधवार शाम से शुरू हुई थी, लेकिन सदन का समय समाप्त होने के कारण पूरी नहीं हो पाई थी। गुरुवार को भी इस पर कोई प्रगति नहीं हो सकी, और कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।