
अंशुल मौर्य
वाराणसी,21 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। नेहा ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर आरोप लगाए। उनके अनुसार, उमेश सिंह ने मीना कन्नौजिया के साथ प्रताड़ना, अश्लील इशारे और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं। उन्होंने बताया कि जेल में मीना पर बार-बार घर आने का दबाव और यौन शोषण की मांग की गई। विरोध पर मीना को करियर समाप्ति की धमकी दी गई। नेहा ने पूर्व में डिप्टी जेलर पर रतन प्रिया के साथ इसी तरह के अनुचित व्यवहार का दावा किया। साथ ही, जेल में मोबाइल फोन चलाने तथा नशे के सामान के कारोबार के मामले सामने आए हैं। 19 मार्च को नेहा ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में FIR दर्ज कराई। मामला अब ACP कैंट विदुष सक्सेना द्वारा जांच में है, जबकि पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई से इनकार किया है।