NationalPoliticsUttar Pradesh

बिजली विभाग के अफसरों पर बिफरे भाजपा विधायक, आफिस के बाहर दे दिया धरना

मयंक चावला

आगरा, 22 मार्च 2025:

यूपी के आगरा जिले में फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा का अचानक पारा गरम हो गया। वो बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर जमीन पर धरना देने बैठ गए। ये नजारा देख अफसर भी हड़बड़ा गए। अधीक्षण अभियंता उन्हें देर तक मनाते रहे कहा सर अंदर चलकर बात करते हैं विधायक जी ने पहले एसडीओ की मनमानी को लेकर अपनी भड़ास निकाली फिर खरी खोटी सुनाते हुए मान गए।

आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाए जाने से नाराज थे

दरअसल पूरा मामला डेड़ माह पूर्व एक कर्मचारी की मौत से जुड़ा हुआ है। मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने पर कई आउटसोर्स कर्मचारियों को हटा दिया गया था । इसके बाद उन्हें वापस ड्यूटी पर रख लिया। 15 दिन काम करने के बाद फिर से उन्हें हटा दिया गया। ये लोग बीजेपी विधायक छोटेलाल वर्मा के पास पहुंचे थे। जिन्हें वापस रखने के लिए विधायक ने अधीक्षण अभियंता को बोला था। मगर फिर भी उन्हें वापस नहीं लिया गया। इस बात से विधायक जी का पारा चढ़ गया।

मिन्नतें कर अफसरों ने विधायक को मनाया, वायरल हुआ वीडियो

भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा फतेहाबाद में विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचे और बाहर ही जमीन पर बैठ गए। जानकारी पाकर अफसर भी मौके पर आ गए। नाराज विधायक ने बैठे बैठे ही अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी और दफ्तर के बाहर पूरा आगरा जमा करने का भी एलान कर डाला। किसी तरह अफसरों ने मिन्नतें कर उन्हें मना लिया। इसके बाद वो उठकर दफ्तर के अंदर गए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। विधायक छोटे लाल वर्मा का कहना है कि उपकेंद्र पर एसडीओ जमकर धांधली करते हैं। जो लोग 10 साल से नौकरी कर रहा है। जो दुर्घटना हुई है। उसमे वह दोषी नहीं है फिर भी एसडीओ ने निर्दोष कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। पैसे लेकर लोगों की नौकरियां लगाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button