मध्य प्रदेश, 8 सितंबर 2024
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले दिनों एक महिला के साथ सरेआम फुटपाथ पर रेप का मामला सामने आया था (Ujjain Footpath Rape). घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. अब पुलिस ने कथित तौर पर रेप का वीडियो बनाने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 42 साल के मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है. वो ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम करता है.
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 7 सितंबर को बताया कि घटना सामने आने के बाद जिला पुलिस, साइबर और सोशल मीडिया टीमों को ये पता लगाने के लिए तैनात किया गया कि घटना का वीडियो किसने बनाकर वायरल किया. उन्होंने बताया कि कुछ घंटो में ही टीम ने वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उसके मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ BNS की धारा 72 (पीड़िता की पहचान का खुलासा), 77 (महिला को निजी कार्य में संलग्न होते हुए देखना या वीडियो बनाना), 294 (अश्लील सामग्री की बिक्री), IT एक्ट की धारा 67 और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें, रेप की घटना कोयला फाटक के पास के इलाके की है. पीड़िता वहां कूड़ा बीनने का काम करती थी. चार सितंबर को दोपहर करीब दो बजे 28 साल के आरोपी लड़के ने कथित तौर पर महिला को शराब पिलाई और फिर फुटपाथ पर उससे रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला से शादी करने का वादा किया था. हैरानी की बात ये वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस कृत्य को रोकने के बजाय घटना का वीडियो बनाया.