NationalPoliticsUttar Pradesh

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर विपक्ष ने साधा निशाना, अखिलेश बोले… यूपी को बर्बाद कर दिया

लखनऊ, 24 मार्च 2025:

यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं। वहीं, विपक्षी दलों ने इस मौके पर सरकार की तीखी आलोचना की।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आठ साल की खुशियां क्या मनाना, जब उत्तर प्रदेश ही बर्बाद कर दिया। यहां के नेता निवेश के नाम पर अपनी जेबें भर रहे हैं। राज्य बेरोजगारी में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

कांग्रेस का आरोप, हवाई और झूठे दावे

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार के दावे केवल खोखले और झूठे हैं। उन्होंने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री मठ जाएं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि बच्चों की फीस और दवा का खर्च कैसे आता है। कांग्रेस सरकार के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए तीन दिन तक हर मंडल में प्रदर्शन करेगी।”

भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, सुरक्षा व्यवस्था को बताया ध्वस्त

अजय राय ने लखनऊ के पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रामपथ परियोजना में घोटाले का आरोप भी लगाया और कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रही है। कांग्रेस की विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम लखनऊ में रहते हैं, फिर भी यहां सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। रेप के बाद हत्या हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है?

आरक्षण और नियुक्तियों को लेकर निशाना

आराधना मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट भर्ती को बढ़ावा देकर आरक्षण की अनदेखी की जा रही है। सरकार और एजेंसियां मिलकर आरक्षण को दरकिनार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button