Uttar Pradesh

एटा में चाय के पैसे मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दुकानदार के बेटे को मारी गोली

एटा, उत्तर प्रदेश,25 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है, जहां ठंडी चाय को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दुकानदार के बेटे को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना एटा के आगरा रोड स्थित पुरुषोत्तम चाय की दुकान पर हुई। दुकानदार पुरुषोत्तम ने बताया कि सोमवार रात कुछ लोग चाय पीने आए थे। चाय पीने के बाद जब दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे, तो आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि चाय ठंडी थी, इसलिए वे पैसे नहीं देंगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने दुकानदार के बेटे से भी झगड़ा शुरू कर दिया।

झगड़ा बढ़ते ही आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और गोली चला दी, जिससे दुकानदार का बेटा खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। परिजन घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रदेश के छोटे दुकानदारों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल अपने अमीर साथियों की परवाह करती है, जबकि आम जनता असुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button