बाराबंकी,26 मार्च 2025
बाराबंकी पुलिस ने मार्फीन की सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम अवैध मार्फीन (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये) और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर एक जिले से दूसरे जिले में मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर बड़े तस्करों की तलाश की जा रही है।
रामनगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई की सूचना मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। इसके तहत रामनगर इंस्पेक्टर अनिल पांडेय ने छानबीन के दौरान अमौली कलां गांव के पास से दो संदिग्धों, मोहम्मदपुर खाला निवासी तौसीफ और रामनगर निवासी साहिल को धर दबोचा। पुलिस ने इन्हें मार्फीन की सप्लाई देने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।