शाहजहांपुर,28 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पोस्टमार्टम हाउस में एक मां की चीखें गूंज रही हैं। उसकी दुनिया उजड़ चुकी है, घर के आंगन से बच्चों की किलकारियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं। इस मां के चार बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। छोटे-छोटे मासूमों की गर्दन रेत दी गई और यह दर्दनाक वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनके पिता ने अंजाम दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
मृत बच्चों की मां कौशल्या का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पर वह बार-बार यही कह रही थी कि “उसे भी मार दो, उसकी लाश भी चीरघर में आएगी। अब वह जीकर क्या करेगी, उसका सबकुछ लुट गया।” कौशल्या ने बताया कि वह अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति राजीव ने उन्हें जबरदस्ती छीन लिया। जब वह अपनी बेटी को स्कूल से लेने गई, तो राजीव ने परीक्षा का हवाला देकर उसे रोक दिया। उसे अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों बाद राजीव इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
कौशल्या ने बताया कि राजीव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर परिवार को मारने की धमकी देता था। वारदात से पहले भी उसने उसे बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद वह गुस्से में मायके चली गई। परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी, वह खुद नंगे पांव रहती थी, लेकिन बच्चों का खर्चा उठाती थी।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।