
अमित मिश्र
प्रयागराज, 29 मार्च 2025:
जस्टिस यशवंत वर्मा के स्थानांतरण को लेकर चल रही हड़ताल को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पांचवें दिन स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि, एसोसिएशन ने उनके शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बार एसोसिएशन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय जुडिशियल कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित उनके आवास परिसर में कथित तौर पर बड़ी मात्रा में जले हुए नोट मिलने के बाद जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया था। इस पर विरोध जताते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया और उनके स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की थी। इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कानून मंत्री से भी मुलाकात की थी। एसोसिएशन ने चेतावनी दी थी कि यदि जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर रद्द नहीं किया जाता, तो अधिवक्ता उनके शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करेंगे।
शनिवार को बार एसोसिएशन ने आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि जब तक जुडिशियल कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हड़ताल स्थगित रहेगी।






