
लखनऊ, 31 मार्च 2025:
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक हादसे के बाद हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे लखनऊ निवासी सुमित ओझा (21) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप थार सवार युवकों पर है। वे मौके से फरार हो गए।
बाराबंकी में इंजीनियर था लखनऊ का सुमित
लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी सुमित ओझा बाराबंकी की एक कंपनी में इंजीनियर था। रविवार शाम अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी सीमा में केवाड़ी गांव के मोड़ के पास एक थार और पिकअप में टक्कर हो गई। इस पर थार सवार युवकों और पिकअप चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सुमित ने झगड़ा देखकर गाड़ी रोकी और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की।

कमर में असलहा सटाकर मारी गई गोली
स्थानीय लोगों के अनुसार थार सवार एक युवक को शक हुआ कि सुमित पिकअप चालक की तरफ से आया हैं। इसके बाद उसने सुमित की कमर में असलहा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही सुमित मौके पर गिर पड़ा और आरोपी फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आधार कार्ड से पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुमित दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। उनकी पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।