
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 31 मार्च 2025:
हिंदू नव वर्ष की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को तीन बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री तारामंडल क्षेत्र में गोरक्ष एन्क्लेव और ताल रिंग रोड का लोकार्पण करेंगे, साथ ही कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, लोकार्पण और शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताल रिंग रोड पर सफर भी कर सकते हैं। इसके बाद आयोजित जनसभा में वे लोगों को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के लिए चंपा देवी पार्क के पास स्थित खाली जमीन को चुना गया है, जहां पहले भी गोरखपुर महोत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है।
गोरक्ष एन्क्लेव परियोजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत भी करेंगे। वहीं, ताल रिंग रोड के लोकार्पण के साथ ही यह सड़क आम जनता के आवागमन के लिए खोल दी जाएगी, जिससे क्षेत्र में यातायात की सुविधा में सुधार होगा।
गोरखपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली इन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह है। मुख्यमंत्री की इस पहल से गोरखपुर को एक नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।