
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 1 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र में स्थित प्राचीन मां कोटही देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस मंदिर में दूर-दूर से भक्तजन मां के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
नवरात्रि के पावन अवसर पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु मां कोटही देवी के समक्ष अपनी मनोकामना व्यक्त करते हैं। मान्यता है कि मां सभी की इच्छाएं पूरी करती हैं। पं. प्रेमचंद राम तिवारी बताते हैं कि यहां पूजा-अर्चना करने वाले कई राजनेताओं ने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह भी इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
मां कोटही देवी का आशीर्वाद लेकर कई पहलवानों और अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान लोगों ने गोरखपुर का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है। नवरात्रि के दौरान भक्त मंदिर में माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।