Uttar Pradesh

अमेठी : रिश्वतखोरी विवाद में जिला समाज कल्याण अधिकारी व सहायक निलंबित, केस दर्ज

आदित्य मिश्र

अमेठी, 2 अप्रैल 2025:

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश शासन ने अमेठी के जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल और प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया है। रिश्वत के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद की शिकायत मिलने पर समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उप निदेशक से जांच कराई। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

40,000 का जबरन ट्रांजेक्शन करने का आरोप

प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद ने समाज कल्याण मंत्री को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया था कि 26 दिसंबर 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने जबरन उनका मोबाइल फोन छीन लिया और यूपीआई पासवर्ड के जरिए 40,000 रुपये अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ला के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उन्होंने इस संबंध में ट्रांजेक्शन का प्रिंट आउट और अन्य साक्ष्य भी जांच अधिकारी को सौंपे।

प्रधान सहायक पर अधिकारी ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप

उधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने गोकुल प्रसाद पर ही रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने जांच अधिकारी को एक कथित वीडियो फुटेज भी सौंपा, जिसमें प्रधान सहायक को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया। हालांकि, जांच में यह पाया गया कि घटना के दिन कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं था, जिससे अधिकारी की भूमिका पर और संदेह गहरा गया।

गौरीगंज थाने में केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

प्रारंभिक जांच में दो गवाहों ईश्वर लाल और राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि की, जिसके बाद अयोध्या मंडल के उप निदेशक राकेश रमन ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी। इस आधार पर गौरीगंज थाने में जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

मंत्री बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की नीति स्पष्ट है कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय अधिकारी हर शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button