नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल राज्य का दौरा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा कि इस सरकार ने स्थिरता का वादा किया था, लेकिन परिणामस्वरूप राज्य में खून-खराबा, सामाजिक विभाजन और आर्थिक पतन देखने को मिला है।
राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के वैधानिक प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए खरगे ने मणिपुर में व्याप्त स्थिति की गंभीरता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि करीब दो साल से मणिपुर लगातार हिंसा की आग में जल रहा है, जहां अब तक 260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, हजारों लोग बेघर हुए हैं और 13,000 से अधिक संरचनाएं, जिनमें स्कूल, अस्पताल और धार्मिक स्थल शामिल हैं, नष्ट हो चुकी हैं।
खरगे ने पीएम मोदी से मणिपुर जाकर हिंसा प्रभावितों से मिलने और उनकी समस्याओं को समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की कि मणिपुर मुद्दे पर सरकार संसद में एक श्वेत पत्र पेश करे और देश को बताए कि आखिर इतने लंबे समय तक हालात क्यों नहीं सुधरे। खरगे ने कहा, “जब आपके शासन में एक राज्य जल रहा हो, तो आप मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते।”
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि हिंसा ने परिवारों को तोड़ दिया, समुदायों के बीच दरारें गहरी हो गईं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। उन्होंने मणिपुर में शांति बहाल करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।