
गोरखपुर, 7 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार का संकल्प है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित किया जाए।

भूमाफियाओं की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। जमीन से जुड़े विवादों की शिकायतें लेकर आई महिलाओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेशेवर भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्ती बरती जाए, ताकि किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों को सबक मिले और ऐसे मामलों में त्वरित समाधान हो।
परिवारिक विवादों से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि सभी पक्षों को बैठाकर संवाद के माध्यम से समाधान कराया जाए। जनता दर्शन में आई कुछ महिलाओं के बच्चों से मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से बात की, उन्हें चॉकलेट गिफ्ट दी और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। एक बच्चे को चॉकलेट का रैपर खोलने में दिक्कत होने पर मुख्यमंत्री ने खुद रैपर हटाया और चॉकलेट खिलाई।
गोरखनाथ मंदिर में अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरागत दिनचर्या निभाई। प्रातः काल गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन तथा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने गोशाला में गोसेवा की और एक मोर को रोटी तथा केला खिलाकर स्नेह जताया।
