नई दिल्ली,7 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में समुद्र पर बने एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज, नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। 1914 में बने पुराने ब्रिज को सुरक्षा कारणों से दिसंबर 2022 में बंद कर दिया गया था। 704 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 2.08 किलोमीटर लंबा नया ब्रिज अब मंडपम से आगे रामेश्वरम और धनुषकोडी तक रेल कनेक्टिविटी बहाल करेगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री रेलवे ब्रिज है, जिसकी बीच की संरचना 17 मीटर तक उठाई जा सकती है, ताकि नीचे से बड़े जहाज गुजर सकें। इस ब्रिज पर ट्रेनें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी। उद्घाटन के बाद रविवार शाम 4 बजे से पैसेंजर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है जब वे तमिल में हस्ताक्षर नहीं करते। उन्होंने कहा कि तमिल में हस्ताक्षर करना सभी के लिए गौरव की बात होनी चाहिए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए स्टालिन के उस आरोप को भी खारिज किया कि केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त फंड नहीं देती। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में तमिलनाडु को तीन गुना ज्यादा फंड दिया गया है। उन्होंने 8,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीते वर्षों में राज्य को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं, जिससे अब युवाओं को डॉक्टर बनने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार से मेडिकल शिक्षा को तमिल भाषा में शुरू करने का अनुरोध भी किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि तमिलनाडु में 1,400 से अधिक जनऔषधि केंद्र हैं, जहां 80 प्रतिशत तक की छूट पर दवाएं मिलती हैं और इससे लोगों के लगभग 7,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि पंबन ब्रिज जैसे इंजीनियरिंग चमत्कार से न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि आज देश में मेगा परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है और तमिलनाडु विकसित भारत की ओर बढ़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। 2014 से पहले राज्य को रेलवे परियोजनाओं के लिए हर साल 900 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि इस वर्ष यह बजट 6,000 करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार तमिलनाडु के 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें रामेश्वरम भी शामिल है।
इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री थंगम थेन्नारासु, बीजेपी नेता के. अन्नामलाई, सुधाकर रेड्डी, एच. राजा, नैनार नागेंद्रन और रामनाथपुरम के कलेक्टर सिमरनजीत सिंह काहलों उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने इस दिन को खास बताते हुए कहा कि यह रामनवमी और बीजेपी का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 100 साल पहले पंबन ब्रिज बनाने वाला व्यक्ति गुजरात से था और आज 100 साल बाद उसका उद्घाटन करने वाला भी गुजरात से ही है।