National

अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में हीटवेव का कहर

नई दिल्ली,7 अप्रैल 2025

अप्रैल के पहले हफ्ते में ही मई-जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मथुरा और आगरा में अगले चार से पांच दिन लू का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 7 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज होने की संभावना है, वहीं 8 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच सकता है। 9 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 10 अप्रैल को लू और तेज हवाओं के साथ तापमान 39 डिग्री तक पहुंचेगा जबकि 11 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है। 12 और 13 अप्रैल को भी बादल छाए रहने के चलते अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री तक पहुंच सकता है जिससे थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए भी हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है। राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है। जैसलमेर में 45, चित्तौड़गढ़ में 43.2, जोधपुर में 43, कोटा में 42.4 और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में यहां तापमान 3 से 4 डिग्री और बढ़ सकता है और कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के आसार हैं और अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रहने की चेतावनी दी गई है। बुंदेलखंड क्षेत्र को सबसे अधिक प्रभावित बताया गया है जहां मानव और पशु दोनों के लिए गंभीर खतरे की आशंका जताई गई है। राज्यभर में दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर रहने और रात के तापमान में भी असामान्य वृद्धि का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button