Uttar Pradesh

सालार गाजी की मजार पर भगवा झंडा फहराने का केस दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज, 8 अप्रैल 2025:

प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की मजार पर भगवा झंडा फहराकर नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। मजार की सुरक्षा बढाते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मानेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य चिन्हित किए गए लोगों की तलाश जारी है। वहीं वकीलों ने भी इस घटना पर एतराज जताते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।

बाइक रैली निकालकर अचानक मजार पर चढ़ गए थे युवक, सुहेलदेव सम्मान मंच से जुड़े हैं आरोपी

गत छह अप्रैल को रामनवमी के दिन मानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पहले बाइक रैली निकाली, फिर बहरिया के सिकंदरा क्षेत्र स्थित सालार मसूद गाजी की मजार पर पहुंचकर नारे लगाए और भगवा झंडा फहराया। इस दौरान कुछ युवक दरगाह की छत पर भी चढ़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कस्बे में मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पुलिस ने वीडियो से पहचाने चेहरे, 20 लोगों पर दर्ज किया केस, मजार की सुरक्षा बढ़ाई

पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चेहरों के नाम पते खोज निकाले। पुलिस ने इसी आधार पर मानेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। खोजबीन के दौरान मुख्य भूमिका में रहे झंडा फहराने वाले मानेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एहतियातन मजार की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

रासुका लगाने की मांग, वकीलों ने डीएम को दिया ज्ञापन

कुछ लोग इस मामले में महाराजा सुहेलदेव संगठन से जुड़े मानेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथियों पर रासुका लगाने की भी मांग कर रहे हैं। जिला कचहरी में अधिवक्ताओं ने इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मानेन्द्र प्रताप सिंह और उसके सहयोगियों ने दरगाह पर चढ़कर गुम्बद में तोड़फोड़ की, धार्मिक झंडे को उतारकर भगवा झंडा लगाने का प्रयास किया और आपत्तिजनक नारे लगाकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button