
नई दिल्ली,11 अप्रैल 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने के फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों की झोली में करीब 7 लाख करोड़ रुपये आ गिरे।
बीएसई सेंसेक्स लगभग 1,000 अंकों की बढ़त के साथ 74,956.53 पर खुला और खबर लिखे जाने तक 1.70% की तेजी के साथ 75,101.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में भी 1.68% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई और यह 22,774.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 5 शेयर लाल निशान में हैं।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स उस दिन 0.51% गिरकर 73,847.15 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी भी 136.70 अंकों की गिरावट के साथ 22,399.15 पर बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को निवेशकों की उम्मीदों को पंख लग गए और बाजार ने तेजी के साथ वापसी की।
सेंसेक्स के टॉप गेनर में टाटा स्टील का नाम सबसे ऊपर रहा, जिसके शेयर 5.23% की बढ़त के साथ 133.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा JSW स्टील, हिंडाल्को और सिपला के शेयरों में भी उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ पॉज करने के फैसले से वैश्विक व्यापार को राहत मिली है, जिसका फायदा उभरते हुए बाजारों को मिल रहा है और भारत इसमें अग्रणी है।
इस तेजी ने न केवल निवेशकों की जेब भारी की है, बल्कि बाजार में एक बार फिर सकारात्मक माहौल बना दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह तेजी कितनी देर टिकती है।