
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 11 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रीसैनी (माली) समिति गोरखपुर ने शोभायात्रा का आयोजन किया।
श्रीसैनी समिति ने किया आयोजन, विशिष्ट लोग भी हुए शामिल
श्रीसैनी समिति द्वारा आयोजित ये शोभायात्रा शहर के हजारीपुर, हनुमान मंदिर से होते हुए डी. बी. इण्टर कालेज में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल की गईं। बैंड बाजे के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। पुष्पदंत जैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष, डा. मंगलेश श्रीवास्तव महापौर नगर निगम गोरखपुर, सोहन लाल श्रीमाली उपाध्यक्ष पिछड़ा आयोग ने शोभा यात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई।
आयोजक बोले महात्मा हमारे समाज के आइकॉन
कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले हमारे समाज के आईकान हैं। उनसे हम सभी लोगों को शिक्षित होने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही इस शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा में रामबाबू सैनी, दिलीप सैनी, राजन सैनी, मुन्ना सैनी, कृष्ण मोहन उर्फ मन्टू, संजय सैनी, सुरेश सैनी, राज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, इन्द्रजीत सैनी, संजय सैनी (जे.ई.) अतुल सैनी, बृजेश सैनी, दुर्गेश नन्दन, राजेन्द्र सैनी, सोनू, सुनील, अनिल सैनी, रिंकू सैनी उपस्थित रहे।