
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 11 अप्रैल 2025:
यूपी के देवरिया जनपद स्थित विकास भवन के गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह की मौजूदगी में डीडीसी कमलेश पांडे ने सदस्यों को समुचित सम्मान न देने का मुद्दा उठाया। कुर्सी छोड़कर उठे सदस्यों को किसी तरह अफसरों ने मनाया। इस दौरान मंत्री उन्हें बैठने की हिदायत देते रहे।
गांधी सभागार में चल रही इस बैठक में विधायक और जिले के अधिकारी मौजूद थे। अतिथियों का सम्मान किया जा रहा था इसी बीच सम्मान न देने का आरोप लगाते हुए (जिला पंचायत सदस्य) डीडीसी व सपा नेता कमलेश पांडे ने आपत्ति दर्ज कराई। डीडीसी ने बताया कि वो डीडीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान किए बिना बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है। यही बात मंत्री को बुरी लग गई इस पर मंत्री ने डपटते हुए कई बार बैठ जाने को कहा।
फिलहाल इस पूरे तमाशे में बैठक रुकी रही। मंत्री का रुख देख अफसरों ने नाराज डीडीसी कमलेश पांडे को किसी तरह मनाया तो बैठक शुरू हो सकी। इस मामले को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं बैठक में सबका सम्मान किया गया है।