
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 12 अप्रैल 2025:
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर
सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना के सदस्यों ने हमला कर दिया। घटना आशा महाविद्यालय के मोड़ पर हुई, जब हरीश मिश्रा अपने घर के बाहर खड़े थे। अचानक आधा दर्जन हमलावरों ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों के पास चाकू भी थे, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से दो हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए एक आरोपी ने अपना नाम अविनाश बताया, जो पांडेयपुर का रहने वाला है। वह खुद को करणी सेना का सदस्य बता रहा है। अविनाश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि हमला हरीश मिश्रा के हालिया बयानों से नाराज होकर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ सिगरा थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हरीश मिश्रा को सिर में चोट आई है, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में करणी सेना द्वारा सपा के एक राज्यसभा सांसद के आवास पर की गई तोड़फोड़ के बाद हरीश मिश्रा ने करणी सेना के खिलाफ तीखा बयान दिया था। माना जा रहा है कि इसी बयान के प्रतिशोध स्वरूप यह हमला किया गया। फिलहाल, सिगरा थाना पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। सपा कार्यकर्ता इसे सुनियोजित हमला बता रहे हैं, जबकि करणी सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
