ReligiousUttar Pradesh

लखनऊ: मंदिरों में गूंजे बजरंग बली के जयकारे, दर्शन-पूजन को उमड़ा सैलाब

लखनऊ, 12 अप्रैल 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में हनुमान जयंती के पर्व शनिवार को उत्सव के रूप में दिखाई दिया। प्रसिद्ध हनुमान सेतु ,अलीगंज अमीनाबाद व हजरतगंज समेत कई स्थानों पर हनुमान मंदिरों में न खत्म होने वाली कतारें दिखाएं दीं। लोग भोर से ही मंदिरों की ओर परिक्रमा कर जाते दिखाई दिए। मंदिरों में भी प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा।

हनुमान सेतु मंदिर में भजन संध्या में गाई पवनसुत की महिमा

हनुमान सेतु के प्राचीन मंदिर में पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन हनुमान जयंती पर भक्तों का रिकार्ड टूट जाता है। यहां भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ड्यूटी भी लगाई गई। 10 अप्रैल को शुरू हुए श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का 11 अप्रैल को हवन व पूजा के साथ समापन किया गया। शनिवार की शाम भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सुबह 10 बजे से ही श्री हनुमान जी का विशेष अभिषेक हुआ। इसके साथ पूजन, आरती के बाद भोग-प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह से रात तक चलता रहा।

हजरतगंज के दक्षिणमुखी व अलीगंज के हनुमान मंदिर में दिखीं कतारें

हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलने में कोई दिक्कत न हो इसकी विशेष व्यवस्था की गई थी। भारी संख्या में महिलाओं ने भी पूजा अर्चना की। मंदिर के सेवक पंडित गणेश शंकर ने कहा कि भक्तों के लिए हनुमान जन्म उत्सव एक पर्व के समान होता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और जो भी मनोकामना मांगी जाती है पूरी होती है। भक्तों के लिए हनुमान संकट मोचक हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी दर्शन पूजन करने पहुंचे। अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर भी भक्तों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। सुबह पूजा अर्चना कर यहां अनवरत सुंदरकांड का पाठ चलता रहा। शाम को आरती के समय बजरंगबली के दर्शन के लोगों का सब्र टूट गया। प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालु घण्टों लाइन में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button