
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 14 अप्रैल 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली सदर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 22 मोटरसाइकिल और स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और 2100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर कोतवाली सदर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों (तीसरी आंख) की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जिसे रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान हाशिम उर्फ मामा निवासी ग्राम गंज महेवा (वर्तमान पता मोहल्ला नौरंगाबाद) के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान हाशिम ने कई वाहन चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों के नाम भी उजागर किए। हाशिम की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों अयोध्या यादव निवासी ग्राम खजुहा, थाना ईशानगर और अश्वनी निवासी ग्राम डीहुवा कलां, थाना धौरहरा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना हाशिम उर्फ मामा पर वाहन चोरी समेत 23 मुकदमे दर्ज हैं। अयोध्या यादव और अश्वनी के खिलाफ भी वाहन चोरी के कई मामले लंबित हैं।






